बगहा, अगस्त 28 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को क्षेत्र में जारी मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों घरेलू शौचालयों का पाइप नाला में निकला देखकर वह भड़क गई। उन्होंने स्थानीय वार्ड जमादार और सफाई निरीक्षक को सख्त लहजे में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत्य मानक स्वच्छता और आम जनता के स्वास्थ्य के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है। ऐसा करने वाले परिवारों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।मेयर ने बताया कि प्राय: सभी मुख्य नालों का दोनों फ्लैंक का अतिक्रमण कर के पक्का निर्माण तक करा लिया गया है। मुख्य नाले की जमीन का आधा से अधिक अतिक्रमण के कारण ही मानव बल से मैनुअल सफाई करानी पड़ रही है। वार्ड 11 में भी नगर थाना और लिबर्टी सिनेमा के समीप से स्टॉ...