उरई, जनवरी 26 -- कोंच(उरई)। संवाददाता रविवार शाम घर से निकले एक युवक का शव सोमवार सुबह ईदगाह के पास नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई। मृतक आराजी लाइन में रहने वाला था। महेश पुरा रोड ईदगाह के पास आराजी लाइन इलाके में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब सोमवार सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों की नजर नाले में एक शव पर पड़ी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अजीत कुमार ने पुलिस और इलाकाई लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। सैकड़ों लोगों की भीड़ में मृतक युवक की पहचान 43 वर्षीय शाकिर उर्फ बौरे पुत्र निसार कुरैशी निवासी आराजी लाइन के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। ...