रामपुर, जुलाई 8 -- पटवाई क्षेत्र स्थित एक नाले में युवक डूब गया। युवक को डूबता देख लोगों ने परिजनों को सूचना दी। लेकिन, परिजनों के पहुंचने तक युवक पूरी तरह गहरे पानी में जा चुका था। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शाहबाद-रामपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि पटवाई पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर नहीं बुलाया। जिस कारण शाहबाद-पटवाई मार्ग एक घंटे से अधिक समय के लिए बंद रहा। देर शाम टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है। रामपुर शहर से एक नाला सड़क किनारे पटवाई तक जा रहा है। इस नाले के पास में शाहबाद-रामपुर मार्ग है। सोमवार को पटवाई थाना क्षेत्र के मिलक तब्बर अली खां गांव निवासी रिंकू नहाने नाले में गया। बरसात के कारण नाले में पानी का बहाव तेज था। जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों ने रिंकू को डूबता द...