रायबरेली, सितम्बर 16 -- रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में नैया नाले में कोकाबेरी निकालने गए छह बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने पांच को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चितई खेरा का पुरवा मजरे दहिगवा मे सोमवार की देर शाम छह नाबालिग बच्चे पास नैया नाले में कोकाबेरी निकालने गए थे। गांव की अंजलि 13 वर्ष पुत्री हरी राम रावत, गुड़िया 14 वर्ष पुत्री शैलेन्द्र लोधी, शिवानी वर्ष पुत्री शैलेन्द्र लोधी, शुभी 10 वर्ष पुत्री माता फ़ेर लोधी व दो अन्य बच्चे कोकाबेरी निकालने नाले में उतरे थे l किन्तु गहरायी और तेज बहाव के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह सबको पानी से बाहर निकाला, जिसमें अंजली 13 वर्ष पुत्री हरी राम रावत की मौके पर मौत हो गई l परिजनों ने रात ...