विकासनगर, दिसम्बर 22 -- चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को महासू धाम हनोल में पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने पीएचसी त्यूणी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि त्यूणी में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल को फरवरी माह तक शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सपत्नीक महासू धाम हनोल पहुंचे। मंदिर के पुजारियों ने पूजा-अर्चना के बाद मंत्री को देव दर्शन कराए। डॉ. रावत ने महासू धाम में मास्टर प्लान के तहत कराए जाने वाले कार्यों में स्थानीय हक-हकूकधारियों के अधिकारों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हनोल मंदिर परिसर के आसपास श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। एक स्वास्थ्य उप केंद्र भी खोला जाएगा। महासू धाम हनोल क...