लखीमपुरखीरी, जून 9 -- तिकुनियां, संवाददाता। जसनगर के गांव केवटली में गंदे पानी की निकासी के लिए बना नाला काफी दिनों से बंद पड़ा है। इसकी वजह से बारिश का पानी गांव में सड़कों पर भरने के साथ ही घरों में घुस जाता है। जल जीवन मिशन ने यहां पानी की टंकी बनाने के लिए सीसी रोड तोड़कर पाइप डाला और बिना मरम्मत के टूटी रोड छोड़ दी। इससे सड़क भी खराब हो गई। उस पर चलना कठिन हो गया है। केवटली निवासी अयोध्या प्रसाद, रामसागर, रामकुमार, रामनारायण, रमेश कुमार और रंजीत ने बताया कि गांव में बनी नाली की काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है। इस नाली से गंदा पानी गांव के बाहर निकालने के लिए बना नाला गांव के बाहर बड़े नाले में मिलता है। यह नाला गंदगी और घास जम जाने से बंद हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक एक दिन आए सफाईकर्मी ने थोड़ी सफाई की और चला गया। पूरे नाले की बड़े नाले त...