सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रमुख मार्गों में शामिल हरदिया मोड़ से सीवान स्टेशन जाने वाली सड़क इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रही है। सड़क पर लगातार नाले का पानी बहने के कारण यह मार्ग तेजी से जर्जर होता जा रहा है। करीब दो किलोमीटर लंबी इस ढलाई सड़क पर जगह-जगह दरारें उभर आई हैं। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाले की समुचित निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इससे सड़क की ऊपरी परत कमजोर हो रही है और दरारें बढ़ती जा रही हैं। खासकर इस मार्ग से बड़े और भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है। इससे सड़क पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है और स्थिति और भी खराब हो गई है। गौर करने वाली बात है कि हरदिया मोड़ से स्टेशन तक का यह रास्ता शहर के व्यस्ततम मार...