सहरसा, दिसम्बर 27 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सहरसा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गांधी पथ इन दिनों बदहाली की चरम स्थिति से गुजर रहा है। शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार माने जाने वाला यह इलाका आज नाले के गंदे पानी, जलजमाव और भीषण ट्रैफिक जाम के कारण नारकीय हालात में तब्दील हो चुका है। नालों का पानी लगातार ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है, जिससे आम लोगों के साथ - साथ सैकड़ों दुकानदारों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गांधी पथ टीवी, फ्रिज, मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान की सैकड़ों दुकानों के लिए जाना जाता है। जिले भर से लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं, लेकिन मौजूदा हालात के कारण बाजार की साख पर संकट मंडरा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि गंदे पानी, बदबू और जाम की वजह से ग्राहक आने से कतराने लगे हैं। ...