फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला गुलाल में नाली की सफाई को लेकर पिता पुत्रों ने एक वृद्ध के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में वृद्ध घायल हो गया। पीड़ित के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रामदयाल पुत्र रोहन सिंह निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर के पिता 12 जनवरी को नाली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान रामशंकर पुत्र कालीचरण, विपन, धीरे ने उनके साथ नाली की सफाई को लेकर गाली गलौज कर दी। रामदयाल ने गाली देने का विरोधकिया तो पिता-पुत्रों ने मिलकर वृद्ध के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...