औरंगाबाद, जून 2 -- गोह प्रखंड के बन्देया थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में सोमवार को नाली के मामूली विवाद के चलते मारपीट की घटना हुई। इस घटना में शहबाज खान, आरजू खान, अरशद खान, शाहरबाज खान और कैश खान घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...