बरेली, जून 14 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मौजम नगला गांव में शफी अहमद परिवार के साथ रहते हैं। पांच दिन पूर्व उनके घर बाहर नाली में गंदगी पड़ी थी। आरोप है गंदगी देख गांव की नूरजहां पत्नी हशमत अली वहां गाली गलौज करने लगी। जिसका उनके बेटे आसिफ ने विरोध किया। तो वह रंजिश मानने लगी। आरोप है शाम को नूरजहां परिवार के आबिद अली, मोहम्मद अली, मुख्तार अहमद, अजीम व नईमा लाठी डंडे व गड़ासा लेकर उनके घर में घुस आए और उनके बेटे आसिफ व घर में मौजूद अन्य लोगों से मारपीट की। शनिवार को शफी अहमद की ओर से थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...