गौरीगंज, जनवरी 13 -- संग्रामपुर। विकास खंड के अमेठी-किठावर मार्ग पर विशेषरगंज बाजार में लोकनिर्माण विभाग द्वारा जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन इस पर ढक्कन नहीं रखा जा रहा है। जिससे कस्बे के दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नाली निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। लोगों ने नाली पर ढक्कन रखवाए जाने की मांग की है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डेढ़ फुट गहरी नाली बनाई जा रही है। जो ओपेन ही बनाई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...