श्रावस्ती, जनवरी 13 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्तननगर गिरंट में नाली न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। पक्की सड़क पर भी गंदा पानी व कीचड़ भरा रहता है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। वहीं नालियों की साफ सफाई न होने से भी समस्या बनी रहती है। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में अस्पताल जाने वाले आरसीसी सड़क पर हमेशा जलभराव बना रहता है। इसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इसी तरह से गिरंट बाजार से जयलाल पुरवा जाने वाले पक्की सड़क पर भी नाबदान का पानी गिरने से कीचड़ व जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सुबह शाम दोनों रास्तों पर निकलने वाले आम आदमी को कीचड़ व गंदे पानी के बीच निकलना पड़ता है। गिरंट बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल, ...