मैनपुरी, सितम्बर 17 -- ग्राम पंचायत द्वारा जसराना रोड से बाग जाने वाली सड़क का सीसी निर्माण होना है, लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से सड़क निर्माण नहीं हो पा रही है। डीडीओ अजय कुमार से शिकायत के बाद कार्य तो शुरू हो लेकिन नाली निर्माण में मानक की अनदेखी हो रही है। ग्रामीणों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण भजन लाल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे नाली निर्माण में घटिया, पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है व बालू में सीमेंट मानक के तहत नहीं मिलाया जा रहा है। नाली निर्माण में चार इंच की ही दीवार लगाई जा रही है, जो कभी भी ढह सकती है। कस्बा वासी रविंद्र सिंह, अनुराग, पृथ्वीराज, प्रमोद कुमार, प्रवेश कुमार, दिनेश चंद्र, रवि कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए डीएम से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...