भभुआ, दिसम्बर 31 -- एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य में सड़क किनारे जलनिकासी का प्रबंध नहीं बोले किसान, निर्माण कंपनी से जलनिकासी का प्रबंध कराए प्रशासन (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भारत माला परियोजना से प्रखंड क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू करा दिया गया है। लेकिन, निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा इस पथ कि किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिससे किसानों में फसल डूबने की आशंका है। अगर नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो किसानों के खेतों में लगनेवाली फसल डूब सकती है। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। किसानों करिगाईं के धर्मराज सिंह और अकोढ़ी के त्रिवेणी दुबे ने बताया कि इस एक्सप्रेस पथ के दक्षिण भाग से नहर का पानी आता है, जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई करते हैं। ज्यादा पानी आने पर बाहा के माध्यम से निकल जाता है। ...