फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- शमसाबाद, संवाददाता। भगवानपुर गांव स्थित नगला बसोला जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाली बंद होने से जलभराव की समस्या बन गयी है। इससे ग्रामीणों को दुर्घटना का डर सताये जा रहा है। ग्रामीण मुश्किलों के बीच निकलने को मजबूर हो रहे हैं। नाली का गंदा पानी करीब पचास मीटर से अधिक सड़क पर फैला हुआ है। जिससे वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरा होने के कारण फिसलन भी बनी है। राकेश, सुखदेव, कल्लू, रमेश कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई महीनो से है। जलभराव के कारण आस पास गंदगी फैल रही हैऔर मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने नाली की सफाई व मरम्मत कराकर जलभराव की समस्या को दूर कराये जाने की आवाज उठायी है। जिससे कि अभी जो दिक्कत हो रही है उससे छु...