चम्पावत, सितम्बर 11 -- लोहाघाट। गल्लागांव में बारिश से सड़की नाली बंद हो गई है। इससे भूस्खलन का खतरा बन रहा है। ग्रामीणों ने नाली बनाने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी, दलीप सिंह, होशियार सिंह, उदय सिंह, मनोज सिंह, त्रिलोक सिंह, प्रकाश सिंह ने बताया कि लोहाघाट-बाराकोट सड़क में भीमनगर से कालाकोट स्कूल तक नाली बंद हो गई है। कहा कि पानी की निकासी नहीं होने से भूस्खलन का खतरा बन रहा है। उन्होंने नाली बनाने की मांग की है। इधर लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल ने बताया कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...