बरेली, अक्टूबर 11 -- फतेहगंज पूर्वी। बिलपुर रेलवे क्रासिंग पर आरओबी निर्माण कार्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा दोनो तरफ सर्विस रोड़ बनाई गई है। पीडब्ल्यूडी ने आरओबी निर्माण कार्य से पहले ही नाला निर्माण कराया था। जिसमें अत्तू नगला,नई कॉलोनी, लेखपाल कॉलोनी सहित दातागंज रोड स्थित घरोँ का पानी का निकास था। वाहनों के आवागमन के चलते कई दिन पहले नाले की दीवार टूटकर गिर गई।जिसकी वजह से पानी की निकासी बंद हो गयी।वही सड़क भी धंस जाने के कारण वाहनों को निकलने की जगह भी कम रह गई। जिसकी वजह से नाले में वाहन फंस रहे थे।शनिवार को लोडर नाले में फंस गया। ड्राइवर ने जेसीबी चालक से फसे वाहन को निकालने को कहा तो उसने सात सौ रुपये की मांग की। दूसरे वाहन से बांधकर लोडर को निकाला गया। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि सर्विस लेन निर्...