चंदौली, दिसम्बर 28 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकासखंड टांडा कला क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में नाली जाम होने से सीवर सड़क पर फैल रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उसी गंदे पानी से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बाजार के दुकानदारों और ग्रामीणों ने नाली सफाई कराकर जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। ग्रामीणो का कहना है कि सफाई कर्मी द्वारा नियमित नाली साफ नहीं किए जाने से कचरा भर गया है। जिससे नाली जाम हो कर गंदा पानी होकर ओवलफ्लो कर रहा है। इस गलन और ठंडी में पानी अभी हाल में बनी नई बनी सीसी सड़क पर फ़ैल कर बह रहा है। जिससे इसी गंदे पानी से होकर लोग आवागमन कर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों, महिलाओं को हो रही है। किसी तरह लोग सड़क पार कर रहे ह...