मऊ, जुलाई 9 -- मऊ, संवाददाता। नगर पंचायत दोहरीघाट क्षेत्र के मुक्तिधाम मार्ग किनारे बनी नालियों की सफाई नहीं हो रही है। नालियां जाम कूड़े-करकट से बजबजा रहीं है। और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी के बीच लोगों को आना-जाना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। दोहरीघाट नगर पंचायत में जलननिकासी की समस्या एक विकराल रूप में खड़ी है। जगह-जगह नाली चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इसी क्रम में मुक्तिधाम पर शव दाह करने के लिए आने जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन नालियों का निर्माण कार्य ठीक से नहीं कराया गया। ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। महीनों से नाली जाम है। इससे गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय पंकज मध्येशिया, नीरज मध्येशिया, दीपू, सूरज, सुरेश सोनकर, रितेश मध्येश...