गोरखपुर, जनवरी 14 -- सहजनवा। क्षेत्र के वसिया गांव में नाली निर्माण को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारकर दम्पति व उसके दो बेटों को मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के वसिया निवासी रामवास यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 13 जनवरी को हमारे पट्टीदार नाली निर्माण को लेकर विवाद करने लगे। गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से मनबढ़ों ने मुझे, मेरी पत्नी चन्द्रावती व बेटे संजय व संतोष को मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सुभाष यादव, शंकर, विष्णु, इसरावती, राजकन्या, आरुषि के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...