गौरीगंज, जून 12 -- अमेठी।अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड हाजी नगर निवासी अब्दुल हक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उसका लड़का निहाल नाली की सफाई कर रहा था। तभी उसके परिवार के ही लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिसे बचाने पहुंची उसकी मां की भी पिटाई की। जिससे दोनों को चोटें आई हैं। इस संबंध में एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शमीम खान, आलमीन खान, रहमत खान, यासीन खान व अजमत खान के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्जकर जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...