बिहारशरीफ, मई 27 -- नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मंगलवार की सुबह नाली को लेकर सहोदर भाइयों व उनके परिवार के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट में दोनों तरफ से 7 लोग जख्मी हो गये। अनिल मिस्त्री की हालत गंभीर बतायी जाती है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफंर किया गया है। वार्ड सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि सुनील मिस्त्री व अनिल सहोदर भाई हैं। एक भाई के नाली का पानी सोख्ता में गिरता है। दूसरे भाई का कहना है कि इससे उसकी फसल को नुकसान होता है। इसी बात पर महिलाओं के बीच विवाद हुआ। फिर गाली-गलौज होने लगी और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष इरफान खां ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के बाद मारपीट थमी। सभी घायलों को सिलाव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है...