गिरडीह, जनवरी 15 -- बिरनी, प्रतिनिधि। सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क बनाती है परन्तु विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की लापरवाही की वजह से तीन साल में ही करोड़ों की सड़क टूट कर बेकार हो जाती है। ऐसा ही कोडरमा- कोवाड़ मुख्य मार्ग में देखने को मिल रहा है। इस सड़क का तीन वर्ष पूर्व 2023 में 19 करोड़ की लागत से मरम्मति का काम पूरा हुआ था परन्तु बरमसिया, मरकोडीह, अरवाटांड़, भरकट्टा आदि जगहों पर सड़क टूटने लगी। समाजसेवी अशोक कुशवाहा बताते हैं कि सड़क टूटने की मुख्य वजह सड़क पर पानी बहना है। इसी सड़क में इन स्थानों को छोड़ दें तो पूरी सड़क आज भी चमचमाती हुई दिखेगी परन्तु इन स्थानों में ऐसा गढ्ढा बना हुआ है कि जो पहली बार इस सड़क से गुजरते हैं उनके साथ दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़क अच्छी होने की वजह से लोग रफ्तार में चलते हैं और अचानक से ...