शिवहर, जून 13 -- बड़े भाई ने छोटे भाई को पानी बहाने के विवाद में मार डाला। घटना बिहार के शिवहर की है। जिले के तरियानी थाने के औरा गांव में घर के नाली का पानी बहाने को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की तलवार घोप कर हत्या कर दी। मृतक 60 वर्षीय शंकर सिंह के कलेजा में तलवार गोप कर हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार की देर शाम की है। औरा गांव के राम नगीना सिंह, राम सिंह और शंकर सिंह तीनों सहोदर भाई के बीच कुछ दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। गुरुवार को राम नगीना सिंह और शंकर सिंह के बीच घर के नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। शाम में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगा। इसी बीच राम नगीना सिंह अपने परिजनों के साथ शंकर सिंह के दरवाजे पर पहुंचकर मारपीट करने लगे। यह भी पढ़ें- अमहदाबाद हादसे म...