गाज़ियाबाद, जनवरी 28 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव रावली कलां में नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर महिला सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। गांव रावली कलां निवासी सोनू त्यागी और महेश त्यागी का घर आसपास है। सोनू की मां और भाई बुधवार सुबह घर के बाहर नाली की सफाई कर रहे थे। इसी बीच पड़ोसी ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने तीनों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने राजू ,पिंटू,रितिक और कार्तिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...