भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर पंचायत हबीबपुर के वार्ड नंबर 8 में पिछले एक साल से टूटी नाली को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है और बच्चे आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। मो. मेहताब, नूर हसन और स्थानीय महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद पार्षद और प्रशासन मौन हैं। उन्होंने जल्द नाला निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...