चंदौली, दिसम्बर 27 -- चहनियां। चहनियां से सैदपुर हाइवे पर लक्ष्मणगढ़ वाया बलुआ लिंक मार्ग के मोड़ पर बनी सरकारी नाली का ढक्कन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टूटा हुआ ढक्कन सड़क से धंसकर नीचे गिर गया है। जिससे हमेशा राहगीरों को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि चहनियां तीरगांवा तक हाइवे पर नाली का निर्माण कार्य हुआ है। लक्ष्मणगढ़ स्थित चौराहे पर बना नाली का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे गड्ढा काफी बड़ा और खतरनाक बन गया है। इस मार्ग से लक्ष्मणगढ़ होते हुए लोग राधे के मड़ई, सोनहुला होकर बलुआ जाते है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...