हापुड़, दिसम्बर 19 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 और 22 में नाली और सड़कों का लोकार्पण शुक्रवार को चेनयमैन विभु बंसल ने फीता काटकर किया। इस दौरान लोकेश प्रजापति, डॉक्टर राजेश कुमार, जहीरूद्दीन, कमल सैनी समेत अन्य लोग मौजूद थे। विभु बंसल ने कहा कि वार्ड नंबर 11 और 22 में लंबे समय से नाली और सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया और सर्वसमिति से पास हो गया। जिसके बाद नाली और सड़क का टेंडर दिया गया। निर्माण होने के बाद जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पालिका का लक्ष्य सभी वार्डों में संतुलित और गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराना है। नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। कोशिश है कि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्...