मेरठ, जून 11 -- मवाना। नगर पालिका परिषद् में सफाई विभाग के कर्मचारियों और सफाई नायकों के साथ बैठक की, जिसमें ज्यादा गर्मी के चलते नगर में हो रही सफाई का समय बदल दिया है। बुधवार से दोपहर तीन बजे से होने वाली सफज्ञई व्यवस्था अब सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होगी। उधर, नगर में नालियों में गोबर बहाने वाले लोगों को जल्द चिह्नित कर उनके खिलाफ नोटिस की कार्रवाई होगी। चेयरमैन अखिल कौशिक के समक्ष मंगलवार को पालिका कार्यालय में सफाई नायकों ने दोपहर तीन बजे की सफाई का समय बदलने की मांग रखी थी। कारण बताया था कि दोपहर बाद तीन बजे अधिक गर्मी होती है, जिस कारण सफाईकर्मी काम नहीं कर पा रहे हैं। उस समय सफाई कर्मियों को पेयजल की ज्यादा जरूरत पड़ती है और काम में गतिशीलता नहीं हो पाती। इस पर चेयरमैन ने नगर में दोपहर बाद तीन बजे के स्थान पर प्रतिदिन प्रातः 09 बजे ...