मोतिहारी, अगस्त 30 -- मोतिहारी नगर निगम के रघुनाथपुर की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव व कीचड़ की है। रघुनाथपुर-अरेराज मुख्य सड़क पर हल्की बारिश में ही हफ्तों तक जलजमाव की समस्या बनी रहती है। बस स्टैंड के पास सड़क पर दोनों तरफ सालोंभर पानी लगा रहता है, इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। रिशु कुमार, अनिल कुमार, चन्देश्वर प्रसाद व विक्की कुमार कहते हैं कि मोतिहारी मेडिकल सेंटर के पास सड़क किनारे जलजमाव और कीचड़ से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। मेडिकल सेंटर की तरफ मुख्य सड़क के किनारे जलजमाव व कीचड़ से वाहनों को साइड लेने में परेशानी होती है। वाहनों के गुजरते समय अगर कोई राहगीर बगल में हो तो उसका कीचड़ से कपड़ा खराब हो जाता है। बड़े वाहनों को पास देते समय कई बार बाइक व साइकिल सवार कीचड़ में गिरकर घायल हो जाते हैं। इनका कहना है कि लम्बे सम...