अयोध्या, जुलाई 7 -- अयोध्या,संवाददाता। देवकाली बाईपास स्थित अवधूत नगर मे सड़क के किनारे गलत ढंग से नाला बनाए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने निष्पक्ष तरीके से नाले के निर्माण कराए जाने की गुहार अधिशाषी अभियन्ता को पत्र देकर लगाई है। अवधूत नगर की रहने वाली स्नेह लता सिंह ने नगर निगम अयोध्या के अधिशाषी अभियन्ता को दिए पत्र मे आरोप लगाया है कि घर के सामने सड़क के किनारे नाला बनाए जाने का कार्य चल रहा है। जिस नाले को लगभग सीधा बनाया जाना चाहिए उसे टेढ़ा मेढ़ा बनाया जा रहा है। जिम्मेदार मनमानी तरीके से लगभग सभी के घर के सामने नाला तो सीधा बना रहे हैं जबकि हमारे घर के सामने नाला घर की तरफ टेढ़ा कर घर की बाउन्ड्री व जीना जबरन बिना किसी नोटिस के तोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...