गंगापार, सितम्बर 10 -- खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड्डिहा में नाला पार करते समय राहगीरों को जान जोखिम में डालना पडता है। वहीं यदि थोड़ी सी भी सावधानी हटी तो जल बहाव के चलते लोग गिर जाते हैं। साइकिल और मोटरसाइकिल सवाल फिसल कर गिरने पर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 10 से 15 वर्ष पूर्व नाला पर बनवाया गया रप्टा बह गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि,जब तक पुलिया का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक क्षेत्रीय लोगों को आवागमन की समस्या से निजात मिल पाना मुश्किल है। वहीं जब चुनाव का समय आता है तो जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक वोट हासिल करने के चक्कर में यह कहने में कोई कमी नहीं छोड़ते की चुनाव जिताइए जीतने के बाद समस्या का समाधान अवश्य हो जाएगा लेकिन, भोली भाली जनता से वोट हासिल करने के बाद वे चुनाव जी...