हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त के तत्वावधान में नगर इकाई हाथरस द्वारा छात्रों की समस्या के लिए जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका ईओ वा नगर पालिका अध्यक्षा की अनुपस्थिति में महेंद्र प्रताप कर निर्धारण अधिकारी को हाथरस नगर मंत्री राजा ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कई बार नगर पालिका का ध्यान आकर्षित कर नाला की समस्या का समाधान करने के लिए आग्रह किया। सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मृदुल दीक्षित ने भी कई अधिकारी वा नेताओं को इस आवश्यक कार्य को करवाने का आग्रह किया । इसके अलावा भी कई सामाजिक तत्वों ने अभाविप को इस कार्य पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया था । अखिल भारतीय विद्यार...