फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 21 -- शमसाबाद, संवाददाता। नाला निर्माण में घटिया साम्रगी का प्रयोग कर रविवार को सभासदों का गुस्सा भड़क गया। सभासदों ने नाले का निर्माण रुकवा दिया। इस दौरान मजदूरों से कहासुनी भी हो गयी। नगर पंचायत की ओर से लाड़मपुर दोयम तिराहे के पास से दोनों मोहल्लों की ओर जा रहे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड नंबर 19 भगत सिंह नगर के सभासद खुशनवाज और वार्ड नंबर 18 पटेल नगर से सभासद खुशनुमा ने नाला निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य को रोकने के लिए मजदूरों से कहा तो इस पर कहासुनी हो गयी। सभासद मौके पर भी पहुेंचे और गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी सूचना उच्चाधिकारियेां को दी गयी। उच्चाधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया। इस मुद्दे पर कई अन्य सभासद एकजुट हो गये। वार्ड नंबर 16 के सभासद उमेश, वार्ड नंबर 9 के शमीम...