औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- प्रखण्ड मुख्यालय के तालाब से इस्लामपुर गांव तक लघु सिंचाई जल संसाधन विभाग द्वारा बन रहे नाले में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले की दीवार सड़क से तीन फीट नीचे बनाई जा रही है और उस पर ढक्कन नहीं लगाया जा रहा है, जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। अवधेश यादव, उपेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार मिस्त्री और अहमद गजल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यह नाला इस्लामपुर से एनएच मार्ग पर बन रहा है, जिसमें सरकारी विद्यालय और सूर्य मंदिर स्थित हैं, और तालाब में छठ पूजा के दौरान हजारों लोग आते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि ढक्कन न होने से मानव और जानवर दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने मांग की है कि नाले की ऊंचाई सड़क के समानांतर कर दी जाए और ढक्कन लगा...