मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधुबनी,। शहर के प्रमुख चौराहों में शामिल पंचवटी चौक पर बीते लगभग पांच महीनों से जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। कड़ाके की ठंड में जमा गंदा पानी ठिठुरन के साथ लोगों की परेशानी दोगुनी कर रहा है। पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और साइकिल सवार भी फिसलकर गिर रहे हैं। प्रमुख सड़क में शामिल पंचवटी चौक ही हालत इतनी खराब है कि तीन ओर से अवागमन बंद हो चुका है। विधानसभा चुनाव से चार माह पहले से उत्पन्न हुई इस समस्या को लेकर अब बात करने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो जाते हैं। यहां पर जैसे तैसे नाला निर्माण का काम शुरू हुआ, लेकिन इसकी अनियमितता ने सभी को हैरान कर दिया है। इतने दिनों बाद भी काम अधूरा होने से लोग परेशान हैं। काम प्रगति में होने का भी कहीं बोर्ड नहीं लगाया गया है। इसतरह की समस्या शहर के आधे दर्जन से अधिक स्थानों की है। जहां...