कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार। पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के कोसी प्रोजेक्ट आउटफाँल अंतर्गत ऑफिसर्स कॉलोनी, वार्ड संख्या-7 में निर्माणाधीन नाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्थानीय लोगों के सुझावों को कार्यान्वित करने का निर्देश अभियंताओं को दिया। बुडको के अभियंताओं को तेजी से काम पूरा करने को कहा। मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, बबन झा, बबलू यादव, रंजीत चौधरी के साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय निवासी उपस्थित थे। मौके पर पर निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को इस निर्माण कार्य के लिए साधुवाद दिया एवं प्रसन्नता जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...