सोनभद्र, सितम्बर 26 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बाजार में नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे नाला निर्माण का शुक्रवार को बाजार के दुकानदारों ने नारेबाजे कर विरोध किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता कीअगुवाई में विरोध जता रहे व्यापारियों का आरोप था कि नाला निर्माण महावीर चौक की महत्वपूर्ण जमीन पर कब्जे की साजिश है जो बर्दाश्त नही होगी। इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम बैसवार का कहना है कि नगरपंचायत ने नक्शें में सड़क की स्थिति के अनुसार ही नाला निर्माण का टेंडर किया था। सार्वजनिक नाले का निर्माण सार्वजनिक सड़क के किनारे ही कराया जा रहा है लेकिन कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...