पीलीभीत, सितम्बर 21 -- दियोरिया कला/बीसलपुर। बरखेड़ा विकास खंड की ग्राम पंचायत बसई पुरैना के मजरा अजान में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित किए जा रहे नाले को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने एतराज जताया। मानक के अनुसार काम न करने की बात कही गई है। हालांकि बीडीओ का कहना कि जेई को भेज कर मामले में रिपोर्ट मांगेंगे। करीब दो सौ मीटर नाले का निर्माण कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा। क्षेत्रीय उग्रसेन ने बताया कि नाला निर्माण में उपयुक्त सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। नाले की दीवारों पर तराई भी नहीं की गई है। जिससे नाला निर्माण में दीवारें नहीं पक पाएंगी और कुछ ही समय में नाला धाराशाई हो जाएगा। साथ ही कहा कि कई जगह नाला तिरछा किया गया है। ग्रामीणों ...