दरभंगा, जनवरी 21 -- शहर के सदर थाना रोड में नाला निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे लंबे समय से कायम जलजमाव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। लेकिन, धीमी कार्य गति के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। म्यूजियम रेलवे गुमटी से जेपी चौक तक का सड़क बदहाल हो गया है, जिससे सदर प्रखंड कार्यालय, पीएचसी और थाना आने-जाने वाले लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर 13 करोड़ 44 हजार 9608 रुपये की लागत से नाला निर्माण हो रहा है, लेकिन अधिकारी कार्य की मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं। नाला निर्माण कार्य छह माह में पूर्ण होना है, लेकिन सात-आठ महीने बीतने के बाद भी कार्य आधा-अधूरा है। शहर के सदर थाना रोड में नाला निर्माण होने से लोगों में खुशी है, पर धीमी कार्य गति परेशानी का सबब बना है। इसके चलते म्यूजियम रेलवे गुमटी ...