मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- औराई। औराई प्रखंड मुख्यालय के सामने बांस की फट्टी पर हो रहे नाला निर्माण की अखिलेश यादव ने जेई दशरथ रजक से शिकायत की है। इसपर जेई ने मुंशी को शटरिंग से ढलाई करने का निर्देश दिया। जेई दशरथ रजक ने बताया कि लोहे की रॉड और मानक के अनुरूप मटेरियल दिया जा रहा है। तख्ते की जगह बांस बल्ली का उपयोग गलत है। कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। औराई टावर चौक से ससौली पुल तक नाले का निर्माण होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...