सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान। शहर के तरवारा मोड़ से पीदेवी मोड़ के बीच उत्तर दिशा की सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। इसका मुख्य कारण सड़क किनारे नाले का जाम होना बताया जा रहा है। नाला जाम रहने से आसपास के घरों का पानी दुकानों के सामने सड़क पर बह रहा था। जलजमाव से बचने के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने सड़क की ऊंचाई बढ़ा ली है। इससे मुख्य सड़क का चौड़ाई कम हो गई है। सड़क संकीर्ण होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन में परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से नाले की सफाई कराकर सड़क की स्थिति सामान्य कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...