बेगुसराय, जून 6 -- बेगूसराय। शहर में ट्रैफिक चौक के पास यूको बैंक व बिहार ग्रामीण बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित है जहां पूर्वी व दक्षिण बिहार समेत कई जिलों के बैंक अधिकारियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। ऐसे में वहां शहर का मुख्य नाला खुला पड़ा रहने से शहर की छवि तो धूमिल हो ही रही है, स्थानीय लोगों के साथ ही आने-जाने वालों को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इसके बारे में लगातार शिकायत के बावजूद नाला निर्माण का कार्य अब तक अधर में लटका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...