बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ------ परेशानी बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य लोगों की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया फोटो संख्या- 19, कैप्सन- शुक्रवार को पुलिस चौकी के पास मेन रोड के बीच में गिरा विशालकाय पेड़। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुलिस चौकी के समीप मुख्य सड़क के चौड़ीकरण कार्य के क्रम में एक विशाल सेमर का पेड़ गिर जाने से लगभग आठ घघंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके साथ ही लगभग चार घंटे तक सड़क पर वाहनों का परिचालन बधित रहा। हजारों लोग देर रात तक परेशान रहे। मुख्य सड़क के किनारे विशाल पेड़ के गिरने के कारण आसपास के बिजली के खंभे भी झुक गये। वहीं करंट प्रवाहित बिजली के तार तितर-बितर हो गए। गनीमत रहीं कि सभी कवर बिजली तार थे। हालांकि सूचना देकर बिजली बंद कराई गई। इसके चलते ...