अलीगढ़, दिसम्बर 28 -- n ओवर टेंक का बाल खुला रहने के कारण हुई समस्या n नोटिस जारी होगा, जरूरत हुई तो सेवा समाप्त होगी: ईओ अतरौली। नगर पालिका परिषद को शासन द्वारा करोड़ों रुपये मिलने के बाद भी नगर की सड़क जर्जर हालत में पहुंच गयी है। नाले ओवर फ्लो होने के कारण उनका गंदा पानी सड़क पर दरिया बनकर बह रहा है। ऐसा भी नहीं है कि जिम्मेदार लोगों की इसकी जानकारी नहीं है। उनकी चार पहियां वाहन इसमें होकर गुजर रहे हैं मगर इस मार्ग की समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। नगर के मोहल्ला नगाइचपाडा का मुख्य मार्ग जहां से चामड़ मंदिर, हनुमानगढ़ी मन्दिर, तथा उत्तमगढ़ी तथा मौसमपुर, महगवां, गिजरौली का मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर नालों का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला नगाइचपाड़ा में वाटर ओवर टेंक बना हुआ है। यहा...