महाराजगंज, जनवरी 12 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया क्षेत्र के सिन्दुरिया, परसामीर, सोनवल व पिपरा कल्याण गांवों के बीच में स्थित बलिया नाला का पानी ओवरफ्लो होने से करीब 100 एकड़ गेहूं की फसल डूब गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से मुआवजे की मांग की। किसान विजय यादव, दुर्गेश शर्मा, संदीप चौधरी, पन्ने लाल, गिरिजेश, कृष्ण चंद, रामकिशुन, गोविन्द, हरिशचंद्र, रामप्रसाद, इब्राहिम, शमसुद्दीन, कुसुमावती, रामनैन, उमेश, मोतीलाल, अमरजीत आदि ने बताया कि परसामीर में नहर का आउट फाल बलिया नाला में गिरता है। जब भी नहर से नाला में पानी छोड़ा जाता है तो चार गांवों के सैकड़ों किसानों की फसल जलमग्न हो जाती है। अधिकांश जगह नाला का बंधा क्षतिग्रस्त हो गया है तथा वर्षों से नाले की सफाई भी नहीं हुई है। पूरा...