अल्मोड़ा, अगस्त 14 -- भूस्खलन और धनगढ़ी नाले के उफान पर आने के कारण गुरुवार को मरचूला-मौलेखाल-देघाट स्टेट हाईवे छह घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहा। धनगढ़ी नाले के कारण सल्ट को आने वाले वाहन छह घंटे तक फंसे रहे। बुधवार रात से हो रही बारिश के कारण मरचूला-मौलेखाल-देघाट पर तल्ला पोखरी और नौपटुआ के बीच भूस्खलन हो गया। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए। इससे रामनगर को जाने वाले वाहन पांच घंटे तक जाम में ही फंसे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...