बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- नालंदा विवि में शुरू हुई देश की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग कलरिपयट्टू कार्यशाला में प्राचीन मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहे विश्वविद्यालय के छात्र केरल के प्रख्यात गुरु कृष्ण दास और काव्याश्री दे रहीं प्रशिक्षण कुलपति बोले-कलरिपयट्टू छात्रों में एकाग्रता, धैर्य और अनुशासन करेगा विकसित फोटो कैप्शन: नालंदा कराटे : नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित कलरिपयट्टू कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते कुलपति प्रो. सचिन चतुर्वेदी व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। नालंदा विश्वविद्यालय में सोमवार से विश्व की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट में से एक, केरल की प्राचीन कला कलरिपयट्टू पर आधारित दो सप्ताह की कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को शारीरिक साधना, शस्त्र अभ्यास और ध्यानात्मक अनुशासन के अनूठे ...