बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- बिहार के नालंदा जिले में प्रॉपर्टी विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में शनिवार को हुई। मृतका की पहचान 60 साल की सुशीला देवी के रूप में हुई है। सुशीला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। करीब साढ़े 4 बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सुशीला के बेटे ने चचेरे भाई नीलेश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के बेटे सोनू कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जमीन को लेकर गोतिया से उनका विवाद चल रहा था। शुक्रवार को नीलेश ने गोली मारने की धमकी दी थी। सुबह जब सुशीला देवी खेत में धान रोपनी देखने के लिए जा रही थी, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली लगने के...